आधा है इश्क, आधा हो जाएगा..

नई जिन्दगी, और उसके बाद नए लोगों के बीच समय बिताना, सच में कितना अजीब होता है वो एहसास, जहाँ कहने को रिश्ते अपने होते हैं लेकिन अजब सी झिझक आ ही जाती है, तब दिमाग में ये बात आती है की सच में अपना घर अपना ही होता है जहाँ खुली चिड़िया की तरह कहीं भी उड़ सकती थी किसी से भी बिना झिझके कुछ भी बोल देती थी. मन को नए माहौल में ढलने को समय लगता है लेकिन अपनों की जगह अपने और उनके दिल  में बनाने में थोडा समय तो लग ही जाता है.


हाँ याद है जब आप अपने परिवार के साथ मुझे देखने आए थे तो आपके परिवार वालों के कहने के पर आपने मेरे साथ दो मिनट का समय भी बिताया था,  न पहले कभी हम मिले थे और न ही पहले कभी हमने कोई बात की थी आपस में, हाँ याद आया आप तो मुझसे ज्यादा नर्वस भी थे , फिर सवालों का दौर कौन पहले शुरू करेगा हमने वो दो मिनट भी उसी ख़ामोशी में गवां दिया था. बस फिर क्या दोनों परिवार को रिश्ता पसंद आया और हो गई शादी तय, मुश्किल थमी नहीं थी अभी.. अभी तो बस आपको समझने की और जानने की कोशिश शुरू हो चुकी थी. 


समय बीतता गया थोड़ी जान पहचान आपके घर वालों से हो गई थी लेकिन आपसे तो बिलकुल भी नही,, हाँ अब भी झिझक थी की कौन पहले बात करेगा,, दिल में अजब सी कशमकश थी की पता नहीं आप मुझे समझेंगे भी या नही या आप मुझे कैसे रखेंगे, कभी मेरा सपोर्ट करेंगे भी या नही और फालतू की फितूर हालाँकि जो जायज़ भी होती है वो सब दिमाग में मंडरा रही थी. 


खैर इंगेजमेंट के बाद आपसे बात शुरू हुई जैसे अक्सर अरेंज मैरिज में हुआ करता है. डरते डरते आपसे बात शुरू हुई, मेरे मुहफट स्वभाव से मेरे घर के सभी लोग अच्छे से वाकिफ थे उनको बस यही डर लगा रहता था की कहीं मैं कुछ उल्टा सीधा न बोल दूँ जो आपको बुरा लग जाए और शादी टूटे अलग से, सच कहूँ तो हमारी इंगेजमेंट से शादी के बीच का समय मेरी जिन्दगी का सबसे अच्छा समय था मेरे लिए. आपको जानना और आपको समझा. शायद पहले प्यार की एंट्री हो चुकी थी मेरी जिन्दगी में लेकिन अभी भी कुछ अधुरा था. शायद अरेंज मैरिज का नाम ही उस अधूरेपन पर मनो चार चाँद लगा रहा हो..


शादी के बाद वो अनोखा सा रिश्ता अब पूरा चो चूका है जिससे कभी मैं डरा करती थी, आपका प्यार और वो लगाव मुझे ताकत देता है सभी परेशानी से लड़ने का.. इतने अनजान चेहरों के बीच वो आपका ही तो चेहरा है जो मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा देता है. अरेंज मैरिज बाद में कब लव मैरिज में बदल गई पता ही नहीं चला, और सच कहूँ तो जो इश्क कभी आधा था वो असल मायनों में अब पूरा हो गया...

(मेरी कल्पना)

 
loading...

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

परियों की दुनिया, चलो घूम आएं..

दोस्ती..प्यार..और टाइम

आज मन उदास है..